21 अक्टूबर, 2013

वह और गुलाब


आज पुनः आई बहार
 चटकी कलियाँ
खिले फूल महके गुलाब
बागवान के आँगन में|
मन पर काबू  नहीं रहा
हाथ बढा कर  लेना चाहा
एक फूल उस क्यारी से|
वह तो हाथ नहीं आया
शूल ने ही स्वागत किया
नयनों से अश्रु छलके
उस शूल की चुभन से
फिर भी मोह नहीं छूटा
उस पर अधिकार जमाने का |
बड़ी जुगत से बहुत जतन से
 केशों में जिसको सजाया
दर्पण में देखा 
पूंछ ही लिया
सच कहना  दौनों में से
है कौन अधिक सुन्दर ?
वह पहले तो रहा मौन
फिर  बोल उठा
 हैं दौनों ही
 एक से बढ़ कर एक|
फूल तो फूल ही है
 सुरक्षित कंटक से
 वह है  उससे भी कोमल
 सुन्दर सूरत सीरत वाली
कोई नहीं जिसका  रक्षक |
  |


27 टिप्‍पणियां:

  1. फूल तो फूल ही है
    सुरक्षित कंटक से
    वह है उससे भी कोमल
    सुन्दर सूरत सीरत वाली
    कोई नहीं जिसका रक्षक |
    सच सुन्दर सूरत वाली का कोई रक्षक नहीं |
    नई पोस्ट महिषासुर बध (भाग तीन)
    l

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती आदरेया।

    जवाब देंहटाएं
  3. इस पोस्ट की चर्चा, मंगलवार, दिनांक :-22/10/2013 को "हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच}" चर्चा अंक -31 पर.
    आप भी पधारें, सादर ....राजीव कुमार झा

    जवाब देंहटाएं
  4. फूल तो फूल ही है ….
    लाज़वाब अभिव्यक्ति …. आभार

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. संध्या जी बहुत समय बाद आपको देखा है ब्लॉग पर |टिप्पणी हेतु धन्यवाद |
      आशा

      हटाएं

  5. फूल तो फूल ही है
    सुरक्षित कंटक से
    वह है उससे भी कोमल
    सुन्दर सूरत सीरत वाली
    कोई नहीं जिसका रक्षक---------

    बहुत सुंदर रचना कोमल और सुगंधित

    सादर

    आग्रह है मेरे ब्लॉग में सम्मलित हों.…
    http://jyoti-khare.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  6. क्या बात है ! बहुत सुंदर प्रस्तुति ! फूल तो फिर फूल ही है ! उसका कोई जोड़ कहाँ !

    जवाब देंहटाएं
  7. नयनों से अश्रु छलके
    उस शूल की चुभन से
    फिर भी मोह नहीं छूटा
    उस पर अधिकार जमाने का | बहुत ही सुन्दर विम्ब................आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. सादर प्रणाम |
    बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति |
    सुंदर भावनाए |
    सुंदर अभिव्यक्ति |
    बहुत ही सुंदर ...अभिव्यक्ति |

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर लेख आशा जी

    दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले,
    कही जगह न मिली मेरे आशियाने को।

    मेरी दुनिया.. मेरे जज़्बात..

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: