09 मई, 2014

कितना दुःख होता है

कितना दुःख होता है जब 
मन का मान नहीं होता 
जरा सी बात होती है 
पर अनुमान नहीं होता ।
 हृदय विकल होता है 
विद्रोह का कारण बनता है 
सहनशक्ति साथ छोड़ती 
उग्र रूप दीखता है
विद्रोही मन नहीँ सोचता
जितना भी उत्पात मचेगा 
खुद की ही अवमानना होगी
 जीना अधिक कठिन होगा ।
पर फिर भी लगता आवश्यक
गुबार जो घुमड़ता  मन में
उससे धुंआ ना उठें
वहीं का वहीं दफन हो जाए ।
आशा 



16 टिप्‍पणियां:

  1. टिप्पणी हेतु धन्यवाद सर |सूचना के लिए भी धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  2. मन जब अपनी पे आ जाता है तो उसे रोकना होता है मुश्किल। सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  3. मन तो मन है अपनी पर उतर आये तो किसका वश. सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  4. मन में उमड़ता गुबार निकल जाने को बेचैन विद्रोही होता मन !
    कभी ठीक भी है !

    जवाब देंहटाएं
  5. कम शब्दों में बहुत कुछ बता दिया ....बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  6. मन की कशमकश को बड़ी सुंदर अभिव्यक्ति दी है ! सशक्त एवं सार्थक प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: