20 नवंबर, 2015

सुख चैन



biij boyaa prem kaa के लिए चित्र परिणाम
पहले भटके दर दर
सुख चैन की तलाश में
थी अनगिनत बाधाएं
उन पलों की आस में
पर एक मार्ग खोज लिया
था कठिन  फिर भी
सुकून से भरते गए
जब आए उसकी शरण
विश्वास का संबल लिए  
प्रेम का एक बीज लगाया
जल से सिंचित उसे  किया
जब नन्हां सा अंकुर फूटा
फल पाने को बेचैन हुआ
यही अस्थिरता मन की  
मार्ग से भटकाने लगी
सुख  तिरोहित हो गया
बेचैनी का सामना हुआ
पर फल की आशा में
चंचल मन वही अटका 
जब तक फल ना मिला
उसका डेरा वहीं रहा
कुछ सुख का अनुभव हुआ
 स्थिरता आई मन में
बचैनी से किनारा किया  
उसकी तलाश पूरी हुई
दौनों पूरे तो  मिल न सके 
पर राहत का अनुभव हुआ |
आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: