मैंने समय व्यर्थ ही गवाया
हाथ मेरे कुछ भी न आया
इस बात से ही प्रसन्न हूँ कि
मेरा नाकाम होना
किसी के काम तो आया
मेरी हार उसकी जीत में बदली
बस इसी ने मेरा दिल दुखाया
फिर भी उसे बधाई दी यह सोच
मेरा नाकाम होना
किसी के काम तो आया
हुआ नाकाम जिस के कारण
उसी से दिल लगा बैठा
जब उसी से हार मिली
मन ही अपना गवा बैठा |
आशा
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: