ऎसी क्या हो गई खता
नज़रों से उसको गिरा दिया
सम्हलने का अवसर न दिया
आइना उसे दिखा दिया
यदि एक मौक़ा भी दिया होता
मन में गिला न रह जाता
शिकवा शिकायत तो न करते
मलहम घाव पर होता
रुसवाइयों का अर्थ निकलता
तन्हाई का आलम न होता
दौनों एक साथ होते
उदासी का समा न होता |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: