शब्द है बड़ा छोटा सा
पर अर्थ बड़ा गंभीर
जिसने उसे जैसा सोचा
उसी के अनुरूप कार्य किया
बदले में वह क्या चाहता
प्रेम स्नेह ममता
या कुछ नहीं
किसी से प्रेम करे तब
जरूरी नहीं बदले में
उसे भी प्यार मिले
निष्काम भाव से किया कार्य
तब उसके मन को
इच्छित फल के लिए
इच्छित फल के लिए
बेचैन नहीं होना होता
फल मिले य न मिले
उसे क्षोभ नहीं होता
ना ही उपजती
भावना बदले की
भावना बदले की
मन शांत बना रहता
स्थिति को
जब पहुँच पाएं
जब पहुँच पाएं
तब अपार शान्ति
हो चहु ओर
हो चहु ओर
बदला मन को
अशांति ही देता
अशांति ही देता
सुख समृद्धि नहीं |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: