रखना आवश्यक 
आज कि सोच 
२-सच कहा है 
मिठास जब होती 
कटुता आती 
३-खोखले रिश्ते 
निभाना है दूभर 
इन से बचो 
४-तुम्हारा स्नेह  
है अटूट बंधन 
जीवन भर 
५-सुगंध नहीं 
सूखे पुष्प सारे ही 
उजड़ा बाग 
६-आशा निराशा 
मन के दो पहलू 
बेचैनी बढ़ी
7-मन मयूर
नाचता छम छम
हो के प्रसन्न
८-दूरीबहुत
मन सह न सके
उलझन है
९-तुम क्या जानो
बेटी है अनमोल
भाग्य से मिली
7-मन मयूर
नाचता छम छम
हो के प्रसन्न
८-दूरीबहुत
मन सह न सके
उलझन है
९-तुम क्या जानो
बेटी है अनमोल
भाग्य से मिली
आशा 

 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: