03 अप्रैल, 2018

चिड़िया की सतर्कता












  प्रातः काल सामने एक वृक्ष पर
बड़े प्रयत्न से छोटी सी  चिड़िया ने
तिनके चुन चुन घोसला बनाया
रहती थी वह अमन चैन से
अपने चूजों के संग बड़े सुख से
न जाने गिद्ध आया कहीं से
अपनी दृष्ट जमाई चूजों पर
चिड़िया ने भांप लिया
सिर पर मंडराते खतरे को
 पंख फैला  आवाज तेज कर
बच्चों के  इर्दगिर्द उड़ी तेजी से
गिद्ध उसकी सतर्कता से हो भयभीत
 कुछ देर रुक कर चल दिया
 सतर्कता आताताई से 
बड़े काम आई उसके |
आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: