24 अक्टूबर, 2018

हाईकू


साहस भरा
शक्ति का घट भरा
अदम्य गुण

दशानन के 
दस शीश न होते
छिपे मन में

सच की जीत
बुराई पर भारी
पड़ती सदा

अनाम नाम 
मन पर छाया है 
प्रभु की माया 
रीता मटका 
सरोवर गहरा
 जल न भरा 

प्यास न बुझे 
खारे पानी के पास 
खड़े देखते 

सागर तट
मैं प्यासा रह गया 
अनोखी हट


 आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: