12 दिसंबर, 2018

कमल का पीछा (चित्र पर चंद लाइनें )


१२-१२-२०१८ कोई भी स्वचालित वैकल्पिक पाठ उपलब्ध नहीं है.
चित्र पर लिखी गई चंद लाइनें-
कमल ने खुदको अकेला पा 
हौले हौले कदम बढाये 
पीछे से अवसर पाकर 
पंजे ने धक्का दिया
कमल को धूल चटाई 
तब भी संतूष्ट न हुए 
तो कीचड़ में डूबकी खिलवाई 
फिर भी स्पष्ट  न कर पाए 
देश हित के लिए 
कौनसी योजना है कारगर
हो जो सब के हित के लिए 
सत्ता की भूख है इतनी कि
सारे जोड़ तोड़ लगा ही लेते हैं 
चुनाव जीत ही लेते हैं |
आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: