स्वागत आगत नव वर्ष का
यह वर्ष तो बीत चला
अपनी कमियों को पीछे छोड़
कुछ अच्छे कुछ व्यर्थ कार्यों का
बोझ अपने साथ लिए
नया साल आया है
आत्म विश्लेषण का
क्यूँ न आत्म मंथन कर लें
कुछ बादे खुद से करलें
कम ही वादे खुद से हों
जो हों दिखावे के लिए नहीं
हों ऐसे जो पूरे किये
जा सकें
ना हों सतही हों उपयोगी
अपने को समाज में
करने को स्थापित
अपने को समाज में
करने को स्थापित
किसी का अहित न हो
मेल मिलाप का हो मंजर
आनेवाले वर्ष में
हों ऐसे कार्य जिन में
सभी के हित निहित
सबके लिए सुखदायक हों
सभी के हित निहित
सबके लिए सुखदायक हों
कामना है यही कि आने वाला वर्ष
सुख
समृद्धि ले कर आए
चारों ओर खुशहाली लाए
हों ऐसे कार्य कि
जग को मिले प्रेरणा
जग को मिले प्रेरणा
साकार हो समूह में
रहने की कल्पना
रहने की कल्पना
फलेफूले वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा |
आशा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: