02 जुलाई, 2019

उपहार






प्रकृति में छिपे हैं
उपहार अनगिनत
जब चाहो जैसा चाहो
भेट देने के लिए
पर सच्चे मन से खोजो
तभी उन तक पहुँच पाओगे 
अरमां होना चाहिए
और दिल में उमंग 
छोटा सा भी फूल बहुत है
उपहार में देने के लिए
जरूरी नहीं उपहार  कीमती हो
पर मन का प्रभुत्व
 होना चाहिए देने के लिए
केवल दें लें से कुछ नहीं होता
दिल में जगह चाहिए
उसे स्वीकार करने के लिए
उपहार कोई सौदा नहीं
 जब चाहो बापिस  करदो
या बदल दो लेने वाले को
यह तो दिल से दिल की बात है
जो पूरी होना चाहिए |
                                               आशा

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (03-07-2019) को "मेघ मल्हार" (चर्चा अंक- 3385) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. सुप्रभात
    सूचना हेतु आभार सर |

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद टिप्पणी के लिए साधना |

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: