15 दिसंबर, 2020

ओ समय ठहरो ज़रा


 

ओ समय ठहरो ज़रा

मुझे भी साथ ले चलो

अभी कुछ काम शेष रहे  हैं

उन्हें  पूर्ण कर लेने दो |

जब कोई काम शेष न रहेगा

मन सुकून से रह सकेगा

फिर  लौट न पाऊँगी

इससे नहीं परहेज मुझे |

पर कुछ अवकाश  तो चाहिए

विचार विमर्श करने को

समय यदि मिल जाएगा

कोई गिला शिकवा न रहेगा

मन का भार उतर जाएगा |

वह शांत हो जाएगा

निश्चिन्त हो कर रह  सकूंगी

सुख चैन की जिन्दगी जी सकूंगी 

प्रभु भक्ति में लीन रहूँगी |


आशा  

 

19 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. कोई गिला शिकवा न रहेगा

    मन का भार उतर जाएगा |
    बहुत सुंदर रचना दी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 15 दिसंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुप्रभात
      मेरी रचना की सूचना के लिए आभार दिव्या जी |

      हटाएं
  4. वाह वाह ! बहुत सुन्दर प्रस्तुति ! सार्थक सृजन !

    जवाब देंहटाएं
  5. सुप्रभात
    मेरी रचना की सूचना के लिए आभार शास्त्री जी |

    जवाब देंहटाएं
  6. सुप्रभात
    धन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |

    जवाब देंहटाएं
  7. विचार विमर्श करने को
    समय यदि मिल जाएगा
    कोई गिला शिकवा न रहेगा
    मन का भार उतर जाएगा |

    सुन्दर सृजन...

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: