06 फ़रवरी, 2021

स्वागत बसंत का

 

स्वागत वसंत का

मौसम ने ली है अंगडाई

वादेसबा सन्देश लाई

सारी बगिया महकी

कलियों पर फैली तरुनाई

कोयल की मीठी स्वरलहरी

खीच ले चली बगिया की ओर

सारा उपवन महक रहा

मधुर मनभावन सुगंध से

भ्रमरों की टोली घूम रही

पुष्पों का रस लेने को

रंगबिरंगी तितलियाँ

 भी पीछे नहीं रहीं

पूरा चमन रंगमय हो रहा

विविध  रंग बिखरे हैं

उस छोटीसी बगिया में

पृथ्वी ने श्रृंगार किया है

वसंत के स्वागत में |  

आशा 

3 टिप्‍पणियां:

  1. रंगबिरंगी तितलियाँ

    भी पीछे नहीं रहीं

    पूरा चमन रंगमय हो रहा

    विविध रंग बिखरे हैं

    उस छोटीसी बगिया में

    पृथ्वी ने श्रृंगार किया है

    वसंत के स्वागत में |


    बसंत का सजीव चित्रण कर दिया दी आपने बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह वाह ! सच में आपकी रचना ने वासंती महक से सराबोर कर दिया ! वसंत का आगमन तो हो ही चुका है ! हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: