31 दिसंबर, 2021

बचपन की यादे


 

मेरे बचपन की
यादों की जड़ें
इतनी गहरी है
कि मुझे याद नहीं वह
कब अलविदा हुआ
आज तक यह न लगा
मुझे भी बड़प्पन
दिखाना चाहिए
जाने अनजाने में
आज भी उतनी ही
उत्सुकता रहती है
किसी नई खोज में
उसका हल जानने में
बच्चों के साथ खेलने में
जब कि तन से
थक गई हूँ
मन से नहीं थकी हूँ |
आशा

4 टिप्‍पणियां:

  1. जीवन सही अर्थों में वही लोग जीते हैं जिनके मन का बच्चा कभी बूढा नहीं होता ! शरीर भले ही वृद्ध हो जाए मन में बच्चों वाली उमंग, जिज्ञासा, उत्साह और जोश बरकरार रहना ही चाहिए !

    जवाब देंहटाएं
  2. सुप्रभात
    धन्यवाद साधाना टिप्पणी के लिए |

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: