22 अप्रैल, 2022

शबनम


 



अल सुबह घूमने का मन बनाया

मखमली हरी दूब पर कदम जमाया

नर्म सा एहसास हुआ

पूरी  लॉन  डूबी थी शबनम मैं |

 पत्तियों पर नन्हीं बूंदे शबनम की

नाचती थिरकती खेलना चाहती आपस में

धीरे धीरे नभ में सूर्योदय की आहट से

रश्मियाँ झांकती पत्तियों के बीच से |

शबनम उनसे  भी उलाझा करती दुलार से

यह दृश्य भी मनोरम होता

निगाहें नहीं हट पातीं उस नज़ारे से

अनुपम प्राकृतिक दृश्य समा जाते

 मन के कैनवास में |

मोर का नृत्य कोयल की कुहू कुहू 

चार चाँद लगाती उसमें

मोर नाचता छमाछम

 नयनों से अश्रु झरते निरंतर उसके

यही सारे नज़ारे बांधे रखते मुझे वहां पर

घर लौटने का मन न होता 

वह कहता तनिक ठहर जाओ |

हरश्रंगार के वृक्ष के नीचे 

बिछी श्वेत चादर पुष्पों की

कहती तनिक ठहरो 

यहाँ की सुगंध का भी तो आनंद लो

यह स्वर्णिम  अवसर भी न छोडो

 कुछ और देर ठहरो

महकती मोगरे की क्यारी भी

रुकने को कहती |

बढ़ते कदम ठहर जाते

 घर पर कार्यों का अम्बार नजर आता

मन को नियंत्रित कर 

कल बापिस आने का वादा करती

जल्दी जल्दी कदम बढाती


घर पहुँच कर ही सांस लेती |

आशा 

5 टिप्‍पणियां:

Your reply here: