१-पिता का प्यार
छिपा रहा मन में
दीखता नहीं
२-हाथ पकड़
चलना सिखा कर
खडा किया है
३-पिता बनके
दाइत्व निभाया है
सफल रहा
४-ख्याल खुद का
परिवार का रखा
सब प्रसन्न
५-तपती धूप
व्यवहार तुम्हारा
प्यार न दिखा
६-कठिन कार्य
सभी को खुश रखा
समेत तेरे
७-ख्याल अपना
सपने जैसा दिखा
याद न रहा
८-तुम्हारे बिना
हम सब अधूरे
याद करते
९-पितृ दिवस
याद तो किया गया
फिर से भूले
१०-कठिन हुआ
है जीवन व्यापन
तुम्हारे बिना |
आशा
You have lots of great content that is helpful to gain more knowledge. Best wishes.
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद
हटाएंबहुत सुन्दर हाइकु ! दूसरे हाइकू की तीसरी लाइन सुधार लें !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |टाइपिग में एक अक्षर छूट गया था |सुधरवाने के लिए धन्यवाद |
जवाब देंहटाएंAmazing or I can say this is a remarkable article
जवाब देंहटाएं