जीवन में सुख की छाया
तो नाम मात्र को देखने को मिलती है
पर दुखों का अम्बार
लगा रहता है
इस अम्बार से सुख को खोजना
बहुत कष्ट कर होता है
यदि उसे खोजने का सूत्र
यदि मैं पाऊँ बहुत सफलता पाकर
जहां तक मैंने सुना है
कोई कार्य असंभव नहीं होता |
असफलता ही सफलता की जननी है |
कभी तो सफलता हासिल होगी
यदि बार बार प्रयत्न करेंगे पर हार नहीं मानेगे |
अतः मैंने असफल हो कर भी
अपने कदम पीछे न हटाए
आखिर में सफलता को छू पाया |
मुझे अपार प्रसन्नता हुई
उस सफलता की ऊंचाई को छू कर |
आशा सक्सेना
यथार्थवादी रचना
जवाब देंहटाएंधन्यवाद स्मिता टिप्पणी के लिए |
हटाएंकोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !
जवाब देंहटाएंतुम्हारी टिप्पणी बहुत अच्छी लगी |
जवाब देंहटाएं