हमने \वर्ष भर इंतज़ार किया तुम्हारा
पिछ्ला साल इतना जल्दी बीता
कितनी खट्टी मीठी यादों गई पिछले साल के साथ
बच्चे हुए उत्सुक घर की सफाई के लिए
दो सप्ताह बीत गए हैं
सुन्दर स्वच्छ घर बनाने में
अब जुटे है अपनी ही सजावट में
क्रिसमस ट्री ले आए है हॉल में सजाने को
प्रति दिन उठते ही एक बात होती है
अब और क्या रहा काम रहा है
कोई कमीं न रह जाए तुम्हारे स्वागत में |
नित नए प्लान बनाए जाते
सोचा जाता तुम को है पसंद क्या
मुझे आदेश दिया मां क्या मिठाई बनाओगी
हम सांता को बड़े प्यार से खिलाएंगे
वे भेट भी तो लाएंगे
इंतज़ार का समय बहुत मुश्किल से कट रहा
तुमने क्या छिपा कर रखा है उस झोले में
मुझे भी व्यस्त किया है उन की चाहत पूर्ण करने में
तुम कब आओगे |
आशा लता सक्सेना
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ओंकार जी टिप्पणी के लिए |
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ! सांता आने ही वाला है कुछ दिन बाद
जवाब देंहटाएंDhanyvad
हटाएं