23 दिसंबर, 2022

अनुभव खट्टे मीठ

 

अनुभव खट्टे मीठे

 जीवन में कई  खट्टे मीठे अनुभव होते हैं और उनका प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है

व बरसों बरस याद रहता है |सुखमय बातें तो भूल भी जाते है पर कष्टकर बातें

कष्टकर बातें मन को सालती रहतीं हैं यही बड़ी समस्या है जो जीवन को प्रसन्न

नहीं रहने देतीं |तभी व्यक्ति असामाजिक हो जाता है |उसे लगता है जीवन का मार्ग कठिन कंटकों से भरा |

उसका कोई नहीं इस दुनिया में |

आशा 

4 टिप्‍पणियां:

Your reply here: