21 दिसंबर, 2022

तुम देश के रखवाले


 

तुम भारत के रखवाले 

हो सीमा पर तैनात 

अपना सर्वस्व लुटाने को तत्पर

देश की रक्षा करने को |

है वही प्राथमिकता तुम्हारी

 होकर  प्रेरणा हमारी 

हो धीर गंभीर आगे बढ़ो

तुम से ही है सुरक्षा देश की |

कदम पीछे नहीं लौटाना 

मन में दृढ संकल्प रखना 

तुम्हारे लिए हम क्या कर सकते है

 केवल प्रार्थना के अलावा |

 ईश्वर से दुआ ही  मांग सकते हैं 

तुम कभी हार का मुंह न देखो 

भय का संचार नहीं हो   

 यही है कर्तव्य तुम्हारा |

तुमने पूरे किये वादे पूर्ण समर्पण के साथ

अपने देश की रक्षा में

 सारा जीवन किया समर्पित

पूर्ण शिद्दत के साथ |

 तुम जैसे जांबाज सभी हों 

कितना अच्छा हो

शत्रु आँख उठा कर भी न देखे

 सभी इसकी प्राथमिकता  को समझें |

 पूर्ण करें कर्तव्य देश के प्रति 

उसे प्राथमिकता दें 

तभी भविष्य  देश का सुरक्षित होगा

हमारा भारत एक रहेगा |

आशा सक्सेना 

8 टिप्‍पणियां:

  1. bahut sundar rachna...aur sach bhi hai ki ham dua ke alawa kya kar sakte hain

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर रचना ! देश के वीर जवानों को सादर नमन !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: