11 मार्च, 2023

आज के परिपेक्ष में

जब जाना आज का परिपेक्ष 

सम्हल सम्हल कर कदम रखे

किसी से हो कर सतर्क

 सावधानी नहीं भूलोगे 

 किसी को अपना समझ कर

हर बात  सांझा की हर बात बताई सहज मे

जब राज  उजागर हुए मन में खटास आई |

किसी को कह ना सका उसे अपना

हुए सब गैर कोई अपना ना हुआ

गैर समझा उसको

 अपने भी हुए गैर |

चन्द बातो पर उसका रुखदेख 

देख मन उलझा मेरा

एक बात समझ में आई देखो

अपना ना समझों पहले देखो उसे बरतो|

 यदि परख लिया हो ठीक से

आगे पैर बढ़ाओ

यदि गलत राह नहीं खोजोगे 

बड़ों की बात मानोंगे 

पैर गलत नहीं पड़ेगे

तुम अकेले नहीं रहोगे 

सब का साथ लेकर जब चलोगे |

आशा सक्सेना

 


4 टिप्‍पणियां:

Your reply here: