ना किसी से कुछ चाहा
यदि किसी से प्राप्त हुआ भी
मन से ना स्वीकारा
मन में रहा गुप्त हो कर |
किसी से सहायता की
है क्या आवश्यकता
यही सिखाया बच्चों को
किसी की दया के पात्र ना बनो
अपना आत्म बल तोलो
उसी का उपयोग करो |
मेरा मन कहता है
तुम कभी ना हारोगे
यही टिप तुम्हारे काम आएगे
तुम्हारा जीवन सवारेगे |
आशा सक्सेना
सार्थक सन्देश देती पंक्तियाँ !
जवाब देंहटाएं