१-बाली उमर
यौवन आया नहीं
बचपना है
२-नवनीत है
खाने को निभाने को
मित्रता यहाँ
३-तेरा मेरा क्यों
कब से किस लिए
क्या यही सीखा
४-जन्नत यहाँ
तुझ में ही खोजता
मेरे मन में
५- तेरे नाम से
कुछ लाभ लिया है
किसीने यही
आशा सक्सेना
Your reply here:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: