आज ७७वा स्वतंत्रता दिवस है
प्रधान मंत्रीमोदीजी फहराएं तिरंगा झंडा
दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से
मन की ख़ुशी मनाए जनमानस पूरे दिल से |
स्वतंत्रता मिली थी बड़े कष्ट सहने के बाद
आजादी आई थी हिंद में गुलामी के बाद
इसमें न जाने कितने लोग शहीदों हुए
हर बार याद आते हैं उनके बहादुरी के किस्से |
याद किया जाता है उनको बारम्बार पल पल में
मन श्रद्धा से भर जाता है आँखें नाम हो जाती हैं
मन सोचता है काश हम भी होते शामिल उन लोगों में
जिनने अपना बलिदान दिया भारत के लिए
नमन उन शहीदों की जननी को
जिनने जन्म दिया उन वीर सपूतों को |
जय हिन्द के नारे लगाए पूर्ण समर्पण भाव से
सच्चे मन से जय हिन्द का उद्घोष किया
जब मन मोहक सा रंग भरा आस पास के माहोल में |
चारों और रौनक ही रौनक बरस रही प्रांगन में |
आशा सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: