02 अक्टूबर, 2023

सलाह का सत्कार करो

  

सलाह का सत्कार करो

यदि उचित हो

मन को कोई ठेस ना पहुंचे

इस पर ध्यान हो  |

कितनी भी कठिनाई आए

घबराने की क्या आवश्यकता

जब आत्म विश्वास का संग हो

आगे की ओर कदम बढ़ाओ

पीछे पलट कर कभी न देखो

यही सलाह का सत्कार करो

यदि उचित हो

मन को कोई ठेस ना पहुंचे

इस पर ध्यान हो  |

कितनी भी कठिनाई आए

घबराने की क्या आवश्यकता

जब आत्म विश्वास का संग हो

आगे की ओर कदम बढ़ाओ

पीछे पलट कर कभी न देखो

यही है आवश्यक जीवन में आगे बढ़ने को 

 है आवश्यक जीवन में आगे कदम बढाने को |

आशा

 

2 टिप्‍पणियां:

Your reply here: