दीपावाली
आज ख़ुशियों के दीप जलाएं
त्यौहार मेलजोल का मनाएं
छोटे बड़े आपस में सदभाव
रखें
प्यार प्रेम का गीत गाएं |
जब प्रसन्नता होगी घर में
लक्ष्मी जी का आना होगा
किसी बात की कमीं न होगी
बच्चों में खुश हाली होगी |
द्वार सजाएं दीपों से
लक्ष्मी का स्वागत करें
नैवैध्य चढ़ाएं
खुशिया आएं पूरे घर में
गुजियों से बच्चे बहुत
प्रसन्न होते |
खुद खाते अपने मित्रों को खिलाते
आतिशबाजी का आनंद उठाते
साफ सुथरे घर में रहने का
जो आनंद आता
शब्दों में वर्णन नहीं किया
जा सकता |
मां ने दो सप्ताह लगाए सफाई
अभियान में
घर चमकाया पूरी महनत से
जिसने देखा प्रशंसा की दिल
खोल कर
लक्ष्मीकी कृपा हुई घर के सभी सदस्यों पर |
आशा सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your reply here: