तुम्हारी
हर बद्दुआ
मुझे दुआ सी लगे
क्यूँ कि हर शब्द
उसका
तुम्हारे
लवों का स्पर्श पा
बदलता
हैं रूप अपना
अपनों के दिल से निकली बातें
सभी बद्दुआएं नहीं होती
सभी बद्दुआएं नहीं होती
अपना रंग दिखाती हैं
अपनी सी हो जाती हैं
अपनी सी हो जाती हैं
माँ से मिली सभी नसीहतें
चाहे उस समय कटु लगें पर
हर पग पर राह दिखाती हैं
जीवन सफल बनाती हैं
हर पग पर राह दिखाती हैं
जीवन सफल बनाती हैं
अपनों के दिल से कभी
कटु वचन नहीं निकलते
उनमें कुछ भलाई
कुछ शिक्षा निहित होती है
कटु वचन नहीं निकलते
उनमें कुछ भलाई
कुछ शिक्षा निहित होती है
ज़रा सोच कर देखो
यदि उन्हें मान दे पाओगे
यदि उन्हें मान दे पाओगे
हित तुम्हारा ही होगा
कोई अपना ही साथ निभाएगा
तुम्हारा अहित न चाहेगा
तुम्हारे सुख में
सुखी होगा
दुःख के निदान की कोशिश करेगा |
आशा
आशा