केवल सजदे करने से
कुछ भी हांसिल नहीं होता
सजदे होते सहायक
कार्य को सफल बनाने में
जो पूरी शिद्दत से किया जाए
जरा सी भी कमीं उसे
पूर्ण नहीं होने देती
कुछ तो यत्न करने होंगे
उसे
सफल बनाने के लिए
केवल सजदे तो कम करो
केवल सजदे तो कम करो
पर बुद्धि एकाग्र करो
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी
कामयाबी सर आँखों पर रखेगी
प्रयत्न सफल नहीं होते
केवल प्रभू में खो जाने से
बार बार सजदे करने से
वे होते हैं सहायक तभी
जब प्रयत्न किये जाते
पूरी एकाग्रता से
धनुर्धर अर्जुन के निशाने की तरह
सच्ची आस्था ईश्वर पर रख कर |
आशा