कुछ लम्हें तो चाहिए
तुम्हारे दीदार के लिए
तुम्हें जानने के लिए
वह भी ऐसे कि उनमें
किसी का दखल न हो |
मुझे पसंद नहीं है
किसी की दखलंदाजी
तुम्हारे मेरे बीच आकर
गलतफैमी बढाने की
बातों को तूल देने की |
होगी जब आवश्यकता
कानों के कच्चे नहीं
हम खुद ही सक्षम हैं
आपस में उलझा हुआ पेच सुलझाने में |
मुझे चाहिए समय
खुद सोचने दो
खुद सोचने दो
दूसरों की बैसाखी ले कर
कब तक चलूंगी |
दूसरों की सलाह
कब तक चलूंगी |
दूसरों की सलाह
होगी कितनी कारगर ?
है विश्वास मुझे खुद पर
कभी गलत नहीं सोचूंगी |
किसी की गलत सलाह
पर कान न धरूंगी
सही निर्णय को
पर कान न धरूंगी
सही निर्णय को
सिर माथे रखूंगी |
आशा है सभी समस्याएं
अपने आप समाप्त होंगी
मेरे तुम्हारे तालमेल पर
लोग मन में ईर्ष्या करेंगे |
आशा