उदासी धेरे मुझे
जैसे ही पलक मूंदता
आप समक्ष होतेमेरे
आपका हाथ सर पर
दे रहा संबल मुझे |
हो गया कितना बदलाव
पहले में और आज में
तब आप अलग से थे
जब भी सामना होता था
भय आपसे होता था |
पर जाने कब आपका
व्यवहार मित्रवत हुआ
आपका अनुशासित दुलार
गहन प्रभाव छोड़ गया
दमकता चहरा मृदु मुस्कान लिए
दृढ निश्चय और कर्मठता का
अदभुद प्रताप लिए
आप सा कोइ नहीं लगता|
यही पीर मन में है
होते हुए अंश आपका
होते हुए अंश आपका
आप सा क्यूं न बन पाया
चाहता समेट लूं सब को
मैं भी अपनी बाहों में
पर भुजाओं का वह विस्तार
मैं कहाँ से लाऊँ
चाहता समेट लूं सब को
मैं भी अपनी बाहों में
पर भुजाओं का वह विस्तार
मैं कहाँ से लाऊँ
आपकी प्रशस्ति के लिए
शब्दों की संख्या कम लगती
माँ सरस्वती ,लक्ष्मी और काली
तीनो का था वरद हस्त
हाथ कभी न रहे खाली |
जीवन के हर मोड़ पर
कर्मठता ने दिया साथ
शरीर थका पर मस्तिष्क नहीं
दृढ़ता कम न हुई मन की
सार्थक जीवन जिया आपने
बने प्रेरणा सबकी |
सोचता हूँ मैं हर पल
हूँ कितना भाग्यशाली
हूँ कितना भाग्यशाली
आपकी छत्र छाया मिली
आपने इस योग्य बनाया
उन्नत सर मैं कर पाया
फिर भी कसक बाकी रही
आपसा क्यूं न बन पाया |
फिर भी कसक बाकी रही
आपसा क्यूं न बन पाया |
आशा
|