स्वप्नों की तस्वीर कैसे उतारूं
हैं इतने चंचल
स्थिर रहते ही नहीं
ना ही आसान
कुछ पलों के लिए
उन्हें रोक पाना
कोइ नया सुन्दर सा
पोज दिलवाना
वे बारम्बार पहलू बदलते
कभी पूरी की पूरी
स्थिति ही बदल देते
कोइ वर्जना उन्हें
प्रभावित नहीं कर पाती
वे हैं घुमंतू
बस आते जाते रहते हैं
महफिल में बातें स्वप्नों की
करना तो अच्छा लगता है
पर बिना प्रमाण वे
सब सतही लगते हैं
चंचल मन के साथ वे
रह नहीं पाते
यहाँ वहां भटकते हैं
कभी रंगीन कभी बेरंग लगते हैं |