तिल तिल क्षय होता जीवन
घटती जातीं साँसें
नयन व्याकुल रहते फिर भी
उसकी आहट पाने को
अनजाने में हुई भूल से
ठेस उसे पहुंची गहरी
राह अवरुद्ध ना कर पाईं
मिन्नतें अनगिनत भी
वह रुका नहीं चला गया
खोज खोज के हारी
जाने कहाँ खो गया
दुनिया की चकाचौंध में
हुआ दृष्टि से ओझिल
पर दिल से दूर नहीं
हर क्षण याद उसकी
बेकल किये रहती है
कैसे मन को समझाऊँ
समझ नहीं पाती
हर आहट दरवाजे की
उसी की नजर आती
वह ना आया आज तक
पलट कर भी न देखा
घाव नासूर होने लगे
उम्र की ढलान पर |
आशा