वह दिन जरूर आएगा
तुम हमें न भूल पाओगे
किस्से देश प्रेम के
जब भी दोहराए जाएंगे
देश से मोहब्बत के फसानों में
हमारा नाम आएगा
जितनी भी कोशिश कर लो
हमें न भूल पाओगे
किताब के पन्ने में
हमारा नाम लिखा जाएगा
हमारा प्यार रंग लाएगा
प्यार की होली न जलेगी
नफरत होगी अलविदा
हमारा प्यार होगा बेमिसाल
भाईचारे की ओर बढ़ता कदम
है आवश्यकता बहुत
वर्तमान युग में सौहार्द की
इसी कमी को दूर कर
नया भारत बनेगा शक्तिसंपन्न
अलग अलग विचारों से
तकरार बढ़ती है
होता यही अलगाव का कारण
समान विचारों से दिलों की
दरारें मिटती हैं
होते एक समान विचार जब
सभी योजनाएं होती सफल
जब सफलता की पायदान चढ़ेंगे
तभी प्रजातंत्र में निखार आएगा
सच्चा जनतंत्र नजर आएगा |
आशा