अँग्रेज जब होने लगा कमजोर ,
कुछ नेताओं से हाथ मिलाया ,
टुकड़े देश के करवाए ,
बीज ऐसे बोए नफरत के ,
बड़े हुए, वृक्ष बने कटीले ,
काँटों से दिल छलनी कर गए ,
जब बटवारा होने को था ,
खेली गई खूनी होली ,
परिवार अनेकों उजड गए,
कई बच्चे अनाथ हो गए ,
मन मैं बैर ऐसा पनपा ,
पीछा अब तक छूट न पाया ,
चाहे कोई बहाना हो ,
देश अशांत होता आया ,
जिनमे समझ है पढेलिखे हें ,
वे तक जान नहीं पाए ,
किस धर्म में है ऐसा ,
मनुष्य मनुष्य का,
दुश्मन होजाए ,
होता है धर्म व्वाक्तिगत ,
है व्यर्थ उसे मुद्दा बनाना ,
वह किस धर्म को मानता है ,
चेहरे पर लिखा नहीं है ,
जीवन की समाप्ति पर ,
शरीर नष्ट हो जाता है ,
होता विलीन पञ्च तत्त्व में ,
केवल अच्छे कर्म ,
याद किये जाते हें ,
वह था किस धर्म का ,
चर्चा नहीं होती ,
जमीन में दफनाया जाए ,
या अग्निदाह किया जाए ,
या बहा दिया जाए ,
किसी जल धारा में ,
क्या फर्क पडता है ,
जाने वाला तो चला गया ,
यह संसार छोड़ गया ,
फिर जीते जी क्यूँ ,
हों हंगामे इतने ,
भाई भाई न रहे ,
दुश्मनी पले हर ओर फैले ,
हो जब भी आवश्यकता ,
एक जुट होने की ,
नासमझी आड़े ना आए ,
देश के हर कौने से,
आवाज उठे सब कहें ,
हें हम सब एक ,
है देश हमारा एक |
आशा
02 अक्तूबर, 2010
30 सितंबर, 2010
घुमक्कड़
हूं एक घुमक्कड़ ,
घूमना अच्छा लगता है ,
घना जंगल बहता झरना ,
घंटों वहाँ बैठे रहना ,
मन को शान्ति देता है ,
देखा जब दूरस्थ ग्राम ,
कच्ची पगडंडी पहुँच मार्ग ,
छोटे २ माटी के मकान ,
इच्छा हुई वहां जाऊं ,
अधनंगे खेलते बच्चे ,
रिक्त पड़ा शाला परिसर ,
साम्राज्य पंक का चारों ओर ,
निष्क्रीय बैठे शिक्षक ,
है कैसी दुर्दशा शिक्षा की ,
मन दुखित हुआ
और चल दिया ,
किसी नई जगह की तलाश में ,
जा पहुँचा कंजरों के गाँव में ,
चोरी डाका जिनका काम ,
पड़ने लिखने से दूर बहुत ,
अपना धंधा करते पसन्द ,
भय भीत सदा ही रहते हें ,
बच्चों को शाला भेजने में ,
होता वह दिन सौभाग्य का ,
जब कोई बच्चा शाला आता ,
है श्याम पट कोरा ,
ऐसा अवसर कभी न आया ,
कि 'आ ' भी कभी लिखा जाता ,
कोई नोनिहाल पढ़ने आता ,
कदम मेरे थकने लगते हें ,
फिर भी बढ़ता जाता हूं ,
कुछ नया देखने की चाह में ,
आ गया हूं नए ग्राम में ,
है दृश्य बड़ा मनोहर ,
लिपे पुते कच्चे मकान ,
बने हुए मांडने जिन पर ,
है यह आदिवासियों का ग्राम ,
हुआ बहुत शोषण उनका भी ,
पर अपने ढंग से जीते हें ,
शाम ढले सभी एकत्र हो ,
मनोरंजन में डूब जाते हैं ,
गायन वादन और नर्तन ,
थिरकते कदम ताल पर ,
मन उनमे खो जाता है ,
उनमे रमता जाता है ,
रुकना मानसिकता नहीं मेरी ,
एक ओर चल देता हूं ,
दूधिया प्रकाश में नहाता ,
एक शहर दिखाई देता है ,
जीवन है गतिमान यहाँ ,
बड़ी बड़ी अट्टालिकाएं ,
शरण स्थली लोगों की ,
हें सभी व्यस्त अपने अपने में ,
पर पास की झोपड पट्टी में ,
कई अपराध जन्म लेते हें ,
पनपते हें पलते हें ,
यह देख मन उचटने लगता है ,
फिरसे चलना चाहता हूं ,
कल कल करते जल प्रपात तक ,
बैठ जहां प्रकृति के आंचल में ,
फिरसे मनन करू उन सब पर ,
जो जैसे हें वही रहेंगे ,
या कोई परिवर्तन होगा ,
यदि शिक्षा पर ध्यान दिया जाए ,
शायद कोई परिवर्तन आए |
आशा
घूमना अच्छा लगता है ,
घना जंगल बहता झरना ,
घंटों वहाँ बैठे रहना ,
मन को शान्ति देता है ,
देखा जब दूरस्थ ग्राम ,
कच्ची पगडंडी पहुँच मार्ग ,
छोटे २ माटी के मकान ,
इच्छा हुई वहां जाऊं ,
अधनंगे खेलते बच्चे ,
रिक्त पड़ा शाला परिसर ,
साम्राज्य पंक का चारों ओर ,
निष्क्रीय बैठे शिक्षक ,
है कैसी दुर्दशा शिक्षा की ,
मन दुखित हुआ
और चल दिया ,
किसी नई जगह की तलाश में ,
जा पहुँचा कंजरों के गाँव में ,
चोरी डाका जिनका काम ,
पड़ने लिखने से दूर बहुत ,
अपना धंधा करते पसन्द ,
भय भीत सदा ही रहते हें ,
बच्चों को शाला भेजने में ,
होता वह दिन सौभाग्य का ,
जब कोई बच्चा शाला आता ,
है श्याम पट कोरा ,
ऐसा अवसर कभी न आया ,
कि 'आ ' भी कभी लिखा जाता ,
कोई नोनिहाल पढ़ने आता ,
कदम मेरे थकने लगते हें ,
फिर भी बढ़ता जाता हूं ,
कुछ नया देखने की चाह में ,
आ गया हूं नए ग्राम में ,
है दृश्य बड़ा मनोहर ,
लिपे पुते कच्चे मकान ,
बने हुए मांडने जिन पर ,
है यह आदिवासियों का ग्राम ,
हुआ बहुत शोषण उनका भी ,
पर अपने ढंग से जीते हें ,
शाम ढले सभी एकत्र हो ,
मनोरंजन में डूब जाते हैं ,
गायन वादन और नर्तन ,
थिरकते कदम ताल पर ,
मन उनमे खो जाता है ,
उनमे रमता जाता है ,
रुकना मानसिकता नहीं मेरी ,
एक ओर चल देता हूं ,
दूधिया प्रकाश में नहाता ,
एक शहर दिखाई देता है ,
जीवन है गतिमान यहाँ ,
बड़ी बड़ी अट्टालिकाएं ,
शरण स्थली लोगों की ,
हें सभी व्यस्त अपने अपने में ,
पर पास की झोपड पट्टी में ,
कई अपराध जन्म लेते हें ,
पनपते हें पलते हें ,
यह देख मन उचटने लगता है ,
फिरसे चलना चाहता हूं ,
कल कल करते जल प्रपात तक ,
बैठ जहां प्रकृति के आंचल में ,
फिरसे मनन करू उन सब पर ,
जो जैसे हें वही रहेंगे ,
या कोई परिवर्तन होगा ,
यदि शिक्षा पर ध्यान दिया जाए ,
शायद कोई परिवर्तन आए |
आशा
29 सितंबर, 2010
दीवाने
यहाँ आते हैं बैठते हैं
करते बातें आपस में
हैं मित्र बहुत गहरे
अनुभव बांटते हैं
हैं तो सब कलाकार
पर रहते अपनी धुन में
कला में खोए रहते
कहते हें कुछ न कुछ
कभी बात पूरी होती है
कभी अधूरी रह जाती
वह है एक शिल्पकार
कुछ कहता है
रुक जाता है
लगता है
छेनी हतोड़ीं चला रहा
कोई मूरत बना रहा
मंद मंद मुस्काता
मन की बात बताता
यह कला नहीं इतनी आसान
वर्षों लग गए है
पर चाहता हं जो
पा नहीं पाता
बात अभी अधूरी थी
आकाश देख चित्रकार
प्रसन्नवदन मुखरित हुआ
जाने क्या सोचा
तन्मय हो बोल उठा
वाह! प्रकृति भी है क्या
नित नई कल्पना
मुझे व्यस्त कर देती है
हाथोंसे देते ताल
गुनगुनाते संगीतकार
कैसे चुप रह जाते
हलके से मुस्करा कर बोले
लो सुनो नई बंदिश
है नया इसमें कुछ
नर्तक बंदिश में खोने लगा
अभिव्यक्ति नयनों से
और हाथों का संचालन
लगा अभी उठेगा
अपनी भाव भंगिमा से
बंदिश को अजमाएगा
पर ऐसा कुछ नहीं होता
आधी अधूरी हें सब बातें
सब अपने में खोए रहते
कुछ समय ठहर
चल देते हें
कुछ लोग उन्हें
पागल कहते हें
हँसते भी हें
कई लोग समझते
दीवाना उन्हें
पर वे यह नहीं जानते
सब हें कलाकार और निपुण
अपने अपने क्षेत्र मैं |
आशा
हैं मित्र बहुत गहरे
अनुभव बांटते हैं
हैं तो सब कलाकार
पर रहते अपनी धुन में
कला में खोए रहते
कहते हें कुछ न कुछ
कभी बात पूरी होती है
कभी अधूरी रह जाती
वह है एक शिल्पकार
कुछ कहता है
रुक जाता है
लगता है
छेनी हतोड़ीं चला रहा
कोई मूरत बना रहा
मंद मंद मुस्काता
मन की बात बताता
यह कला नहीं इतनी आसान
वर्षों लग गए है
पर चाहता हं जो
पा नहीं पाता
बात अभी अधूरी थी
आकाश देख चित्रकार
प्रसन्नवदन मुखरित हुआ
जाने क्या सोचा
तन्मय हो बोल उठा
वाह! प्रकृति भी है क्या
नित नई कल्पना
मुझे व्यस्त कर देती है
हाथोंसे देते ताल
गुनगुनाते संगीतकार
कैसे चुप रह जाते
हलके से मुस्करा कर बोले
लो सुनो नई बंदिश
है नया इसमें कुछ
नर्तक बंदिश में खोने लगा
अभिव्यक्ति नयनों से
और हाथों का संचालन
लगा अभी उठेगा
अपनी भाव भंगिमा से
बंदिश को अजमाएगा
पर ऐसा कुछ नहीं होता
आधी अधूरी हें सब बातें
सब अपने में खोए रहते
कुछ समय ठहर
चल देते हें
कुछ लोग उन्हें
पागल कहते हें
हँसते भी हें
कई लोग समझते
दीवाना उन्हें
पर वे यह नहीं जानते
सब हें कलाकार और निपुण
अपने अपने क्षेत्र मैं |
आशा
28 सितंबर, 2010
तुझे समझना सरल नहीं है
रहता नयनों का भाव ,
एकसा सदा,
ना होता परिवर्तन मुस्कान में ,
और ना कोई हलचल ,
भाव भंगिमा में ,
लगती है ऐसी ,
जैसे हो मूरत एलोरा की ,
स्पर्श का प्रसंग आते ही ,
पिघलने लगती है ,
मौम सी ,
प्रस्तर प्रतिमा कहीं,
विलुप्त हो जाती है ,
समक्ष दिखाई देती है ,
चंचल चपला सी ,
हो जाती है ,
मोम की गुड़िया सी ,
कितना अंतर दिखता है ,
तेरे दौनों रूपों में ,
तुझे समझना सरल नहीं है ,
मनोभावों का आकलन,
बहुत कठिन है,
क्या सोचती है ?
क्या चाहती है ?
बस तू ही जानती है ,
है इतना अवश्य ,
न्रत्य में जान डाल देती है ,
आशा
एकसा सदा,
ना होता परिवर्तन मुस्कान में ,
और ना कोई हलचल ,
भाव भंगिमा में ,
लगती है ऐसी ,
जैसे हो मूरत एलोरा की ,
स्पर्श का प्रसंग आते ही ,
पिघलने लगती है ,
मौम सी ,
प्रस्तर प्रतिमा कहीं,
विलुप्त हो जाती है ,
समक्ष दिखाई देती है ,
चंचल चपला सी ,
हो जाती है ,
मोम की गुड़िया सी ,
कितना अंतर दिखता है ,
तेरे दौनों रूपों में ,
तुझे समझना सरल नहीं है ,
मनोभावों का आकलन,
बहुत कठिन है,
क्या सोचती है ?
क्या चाहती है ?
बस तू ही जानती है ,
है इतना अवश्य ,
न्रत्य में जान डाल देती है ,
आशा
27 सितंबर, 2010
यादें मिटती नहीं
कविसम्मेलन जब भी होते थे ,
उत्सुक्ता रहती थी ,
कुछ लोगों को सुनने की ,
उनमें से थे वे एक ,
इतनी गहराई से लिखते थे ,
उस में ही खो जाते थे
जब मंच पर आते थे ,
सब मंत्र मुग्ध हो जाते थे ,
कर्तल ध्वनि रुकती न थी ,
"एक बार और " का स्वर ,
पंडाल मैं छा जाता था ,
वह मधुर स्वर उनका ,
भाव विभोर कर जाता था ,
भोर कब हो जाती थी ,
पता नहीं चल पाता था ,
पहली बार सुना जब उनको ,
सब ने बहुत सराहा था ,
मैने अपनी अभिरुचि का भी ,
भान उन्हें कराया था ,
मित्रता जाने कब हुई ,
अब याद नहीं है ,
प्रायः साथ रहते थे ,
रचनाओं में खोए रहते थे ,
कविता की गहराई के लिए ,
जब भी प्रश्न किया मैने ,
एक ही उत्तर होता था ,
"जब दर्द ह्रदय में होता है ,
कोई मन छू लेता है ,
तभी नया सृजन होता है ",
जाने कब अनजाने में ,
व्यवधानों का क्रम शुरू हुआ ,
कई बाधाएं आने लगीं ,
दिन से सप्ताह और फिर महिने,
बिना मिले गुजरने लगे ,
नई रचना जब पढ़ने को न मिली ,
सोचा क्यूँ न समाचार ले लूँ ,
वे शहर छोड़ चले गए थे ,
बिना बताए चले गए थे ,
खोजा बहुत पर मिल ना पाए ,
बार बार विचार आया ,
मैं क्यूँ संपर्क ना रख पाया ,
दिन बीते,मांस बीते ,
और साल भी गुजर गया ,
भागता कब तक मृगतृष्णा के पीछे ,
उस पर भी विराम सा लग गया ,
आज था एक लिफाफा हाथ में ,
डाकिया दे गया था ,
जैसे ही पत्र खोला ,
मन झूम उठा ,मालूम है क्यूँ ?
यह पत्र उन्हीं का था ,
जिसमे लिखा था ,
"मैं बहुत व्यस्त हो गया हूं ,
संपादक जो हो गया हूं ,
अब सृजन नहीं करता ,
स्वयं कहीं गुम हो गया हूं ,
क्षमा करना मित्र मेरे ,
तुम्हें बता नहीं पाया ,
जब शहर छोड़ यहाँ आया ,
यादें कभी मिटती नहीं हैं ,
मिलने की ललक जगाती हैं ,
बेचैन मुझे कर जाती हैं ,
हूं बहुत व्यस्त ,
संपादक जो होगया हूं "|
आशा
उत्सुक्ता रहती थी ,
कुछ लोगों को सुनने की ,
उनमें से थे वे एक ,
इतनी गहराई से लिखते थे ,
उस में ही खो जाते थे
जब मंच पर आते थे ,
सब मंत्र मुग्ध हो जाते थे ,
कर्तल ध्वनि रुकती न थी ,
"एक बार और " का स्वर ,
पंडाल मैं छा जाता था ,
वह मधुर स्वर उनका ,
भाव विभोर कर जाता था ,
भोर कब हो जाती थी ,
पता नहीं चल पाता था ,
पहली बार सुना जब उनको ,
सब ने बहुत सराहा था ,
मैने अपनी अभिरुचि का भी ,
भान उन्हें कराया था ,
मित्रता जाने कब हुई ,
अब याद नहीं है ,
प्रायः साथ रहते थे ,
रचनाओं में खोए रहते थे ,
कविता की गहराई के लिए ,
जब भी प्रश्न किया मैने ,
एक ही उत्तर होता था ,
"जब दर्द ह्रदय में होता है ,
कोई मन छू लेता है ,
तभी नया सृजन होता है ",
जाने कब अनजाने में ,
व्यवधानों का क्रम शुरू हुआ ,
कई बाधाएं आने लगीं ,
दिन से सप्ताह और फिर महिने,
बिना मिले गुजरने लगे ,
नई रचना जब पढ़ने को न मिली ,
सोचा क्यूँ न समाचार ले लूँ ,
वे शहर छोड़ चले गए थे ,
बिना बताए चले गए थे ,
खोजा बहुत पर मिल ना पाए ,
बार बार विचार आया ,
मैं क्यूँ संपर्क ना रख पाया ,
दिन बीते,मांस बीते ,
और साल भी गुजर गया ,
भागता कब तक मृगतृष्णा के पीछे ,
उस पर भी विराम सा लग गया ,
आज था एक लिफाफा हाथ में ,
डाकिया दे गया था ,
जैसे ही पत्र खोला ,
मन झूम उठा ,मालूम है क्यूँ ?
यह पत्र उन्हीं का था ,
जिसमे लिखा था ,
"मैं बहुत व्यस्त हो गया हूं ,
संपादक जो हो गया हूं ,
अब सृजन नहीं करता ,
स्वयं कहीं गुम हो गया हूं ,
क्षमा करना मित्र मेरे ,
तुम्हें बता नहीं पाया ,
जब शहर छोड़ यहाँ आया ,
यादें कभी मिटती नहीं हैं ,
मिलने की ललक जगाती हैं ,
बेचैन मुझे कर जाती हैं ,
हूं बहुत व्यस्त ,
संपादक जो होगया हूं "|
आशा
25 सितंबर, 2010
एक कहानी यह भी
आगे बढ़ते कदम ,
समय के साथ बिताए लम्हें,
तरह तरह के अनुभव ,
और संबंध उनका जीवन से ,
कहते हें कहानी जीवन की ,
जो है बड़ी रूहानी ,
है संबंध इतना गहरा ,
कि छोड़ जाता है निशान,
समय की रेत पर ,
है कठिन कहना ,
क्या उकेरा गया है निशान पर ,
होता जीवन कभी,
गर्म जल की धारा सा ,
कभी ठंडे जल के प्रवाह सा ,
कभी कठिनाई से भरा हुआ ,
समस्याओं से घिरा हुआ ,
जूझता अपने अस्तित्व के लिए ,
होता कभी खुशियों से भरा ,
रंगबिरंगी सतरंगी स्मृतियों सा ,
तब सहज भाव से आगे बढ़ता है ,
दुनियादारी से दूर बहुत ,
पर है एक विलक्षण गुण उसमे ,
जिस पर कभी सोचा न गया ,
देखा अडिग विश्वास और समर्पण ,
साथ ही देखी निष्ठा उसमे ,
वह बेवफा नहीं होता ,
दर्द ए दिल सहन करता है ,
तो कभी स्नेह बांटता है ,
वह उस दिन से साथी है ,
जब पहले कदम पड़े धरती पर ,
साथ निभाता है अंत तक ,
यही उसका वादा है,
हर सांस के साथ आगे बढ़ता है ,
सदा साथ रहता है ,
जैसे ही काया मुक्त होती है ,
कुछ ठहराव आता है ,
पर है वह कर्मठ ,
अधिक समय नहीं रुकता ,
और कहीं चला जाता है |
आशा
समय के साथ बिताए लम्हें,
तरह तरह के अनुभव ,
और संबंध उनका जीवन से ,
कहते हें कहानी जीवन की ,
जो है बड़ी रूहानी ,
है संबंध इतना गहरा ,
कि छोड़ जाता है निशान,
समय की रेत पर ,
है कठिन कहना ,
क्या उकेरा गया है निशान पर ,
होता जीवन कभी,
गर्म जल की धारा सा ,
कभी ठंडे जल के प्रवाह सा ,
कभी कठिनाई से भरा हुआ ,
समस्याओं से घिरा हुआ ,
जूझता अपने अस्तित्व के लिए ,
होता कभी खुशियों से भरा ,
रंगबिरंगी सतरंगी स्मृतियों सा ,
तब सहज भाव से आगे बढ़ता है ,
दुनियादारी से दूर बहुत ,
पर है एक विलक्षण गुण उसमे ,
जिस पर कभी सोचा न गया ,
देखा अडिग विश्वास और समर्पण ,
साथ ही देखी निष्ठा उसमे ,
वह बेवफा नहीं होता ,
दर्द ए दिल सहन करता है ,
तो कभी स्नेह बांटता है ,
वह उस दिन से साथी है ,
जब पहले कदम पड़े धरती पर ,
साथ निभाता है अंत तक ,
यही उसका वादा है,
हर सांस के साथ आगे बढ़ता है ,
सदा साथ रहता है ,
जैसे ही काया मुक्त होती है ,
कुछ ठहराव आता है ,
पर है वह कर्मठ ,
अधिक समय नहीं रुकता ,
और कहीं चला जाता है |
आशा
24 सितंबर, 2010
हूं एक प्रवासी
हूं एक प्रवासी ,
आया हूं बहुत दूर से ,
साथियों को साथ ले ,
भोजन की तलाश में ,
अपना देश छोड़ आया ,
मौसम था विपरीत वहां ,
यहाँ अभी मौसम अच्छा है ,
लगता है अनुकूल हमें ,
भोजन भी मिल ही जाता है ,
कभी कम तो कभी अधिक ,
कम में भी गुजारा हो जाता है ,
होता है शांति का अनुभव ,
खोजते भोजन कभी ,
तो कभी प्रसन्न होते चहकते ,
दिन यूँ ही बीत जाता है ,
होती है थकान इतनी ,
रात्रि कहां बीत जाती है ,
पता ही नहीं चलता ,
विश्रान्ति के बाद ,
भोर होते ही चल देते हैं ,
होता जीवन क्रम पहले सा ,
आज न जाने कैसे मैं छूट गया,
रह गया बहुत पीछे ,
बाकी सब आगे निकल गए ,
अकेले रहना है मुश्किल ,
डर भी बहुत लगता है ,
ढूँढ रहा हूं साथियों को
सब जाने कहाँ चले गए ,
खोज रहा हूं ऐसा साथी,
जिसने देखा हो देश मेरा ,
वह मेरा साथ निभाए ,
जब भी मैं बापिस जाऊं ,
साथ मेरे ही वह जाए ,
जैसे ही ऋतु में परिवर्तन होगा ,
रहना वहां कठिन ना होगा ,
याद आ रही है मुझको ,
अब अपने देश की ,
जहां जन्मा और बड़ा हुआ ,
पला बढा परवान चढ़ा
मन के हर कौने में बसा है ,
अपना देश अपना होता है ,
हो आवश्यकता ,
या भोजन की तलाश ,
चाहे जहां भी जाएँ ,
पर वहीँ लौट कर आते हैं ,
है कारण बहुत छोटा सा ,
पर महत्व बहुत रखता है ,
प्यार और अपनत्व ,
केवल वहीँ मिलता है ,
सब साथी बिछुड गए है ,
पर सब लौट कर जाएंगे ,
फिर वहीँ मिल पाएंगे |
आशा
आया हूं बहुत दूर से ,
साथियों को साथ ले ,
भोजन की तलाश में ,
अपना देश छोड़ आया ,
मौसम था विपरीत वहां ,
यहाँ अभी मौसम अच्छा है ,
लगता है अनुकूल हमें ,
भोजन भी मिल ही जाता है ,
कभी कम तो कभी अधिक ,
कम में भी गुजारा हो जाता है ,
होता है शांति का अनुभव ,
खोजते भोजन कभी ,
तो कभी प्रसन्न होते चहकते ,
दिन यूँ ही बीत जाता है ,
होती है थकान इतनी ,
रात्रि कहां बीत जाती है ,
पता ही नहीं चलता ,
विश्रान्ति के बाद ,
भोर होते ही चल देते हैं ,
होता जीवन क्रम पहले सा ,
आज न जाने कैसे मैं छूट गया,
रह गया बहुत पीछे ,
बाकी सब आगे निकल गए ,
अकेले रहना है मुश्किल ,
डर भी बहुत लगता है ,
ढूँढ रहा हूं साथियों को
सब जाने कहाँ चले गए ,
खोज रहा हूं ऐसा साथी,
जिसने देखा हो देश मेरा ,
वह मेरा साथ निभाए ,
जब भी मैं बापिस जाऊं ,
साथ मेरे ही वह जाए ,
जैसे ही ऋतु में परिवर्तन होगा ,
रहना वहां कठिन ना होगा ,
याद आ रही है मुझको ,
अब अपने देश की ,
जहां जन्मा और बड़ा हुआ ,
पला बढा परवान चढ़ा
मन के हर कौने में बसा है ,
अपना देश अपना होता है ,
हो आवश्यकता ,
या भोजन की तलाश ,
चाहे जहां भी जाएँ ,
पर वहीँ लौट कर आते हैं ,
है कारण बहुत छोटा सा ,
पर महत्व बहुत रखता है ,
प्यार और अपनत्व ,
केवल वहीँ मिलता है ,
सब साथी बिछुड गए है ,
पर सब लौट कर जाएंगे ,
फिर वहीँ मिल पाएंगे |
आशा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)