05 जनवरी, 2020
04 जनवरी, 2020
अनोखे शिल्पी
हो तुम अनोखे शिल्पी
एक से एक मूर्तियाँ
बनाते
प्राण प्रतिष्ठा
उनमें करते
लगता है ऐसा जैसे
हो जीवंत
अभी हलचल में आएंगी
मन में उनके है क्या
मुखरित हो बयान
करेंगी
यूँ तो नयन और
लव रहते मौन सदा
हरपल ऐसा लगता है
सीपी सम्पुट खोलेगी
शब्दों का स्त्राव
करेगी
भावनाओं में बह कर
अभी बोल पड़ेगी
चंचल चितवन से मन को
मोहे लेगी ऐसा जैसे
जन्नत की सैर करा
देगी
हर रंग जो तुमने
चुना है
सदाबहार लगता है
उससे सजाए परिधान
बड़े सुहाने लगते हैं
दिल चाहता है बस
एकटक निहारते ही रहें
मन में बसा लें
उन्हें |
आशा
आशा
01 जनवरी, 2020
दुआ बद्दुआ
तुम्हारी
हर बद्दुआ
मुझे दुआ सी लगे
क्यूँ कि हर शब्द
उसका
तुम्हारे
लवों का स्पर्श पा
बदलता
हैं रूप अपना
अपनों के दिल से निकली बातें
सभी बद्दुआएं नहीं होती
सभी बद्दुआएं नहीं होती
अपना रंग दिखाती हैं
अपनी सी हो जाती हैं
अपनी सी हो जाती हैं
माँ से मिली सभी नसीहतें
चाहे उस समय कटु लगें पर
हर पग पर राह दिखाती हैं
जीवन सफल बनाती हैं
हर पग पर राह दिखाती हैं
जीवन सफल बनाती हैं
अपनों के दिल से कभी
कटु वचन नहीं निकलते
उनमें कुछ भलाई
कुछ शिक्षा निहित होती है
कटु वचन नहीं निकलते
उनमें कुछ भलाई
कुछ शिक्षा निहित होती है
ज़रा सोच कर देखो
यदि उन्हें मान दे पाओगे
यदि उन्हें मान दे पाओगे
हित तुम्हारा ही होगा
कोई अपना ही साथ निभाएगा
तुम्हारा अहित न चाहेगा
तुम्हारे सुख में
सुखी होगा
दुःख के निदान की कोशिश करेगा |
आशा
आशा
31 दिसंबर, 2019
विराम
चाहे जितनी बाधाएं आए
सहज चलते जीवन की रवानी में
समय रुक न पाएगा
काल चक्र चलता जाएगा |
काल है एक बहती दरिया
गति दौनों की होती समान
पर काल की गति न होती स्थिर
वह जल सा बाधित नहीं किसी से |
समय ऊंची उड़ान भरता
पंख फैला कर पक्षी सा
किसी भी बाधा से न डरता
अम्बर में है एक छत्र राज उसका |
जितना भी उसे पकड़ना चाहे
मुठ्ठी में रेत सा फिसलता
जीवन दूर होता जाता
अकारण रूठ कर समय से |
समय के साथ यदि चलना चाहें
गत्यावरोधों का सामना करना होगा
यदि पार न कर पाए उन्हें
जीवन में विराम आ जाएगा |
आशा
30 दिसंबर, 2019
कौन करेगा स्वागत आनेवाले वर्ष का
धीरे धीरे कदम बढाए
आनेवाले कल की ओर
अब थोड़ा सा है फासला
बस एक दिन की दूरी
है |
कल जब सुबह होगी
नवल सूर्य की किरणे
बादलों से झाकेंगी
करेंगी स्वागत आनेवाले कल का |
धरती भी नहीं पीछे किसी से
हरे भरे खेत
लहराएंगे
खुशी का इजहार
करेंगे दिल से |
अम्बर का क्या कहना
सर्द बयार ने घेरा है अब तक
वही स्वागत करेगी अब तो
पक्षी तो ठण्ड से
हुए बेजार |
जल से भरी झीलें तालाब जमें
सर्दी ने ऐसा जोहर
दिखाया
सर्दी सर्दी करते करते
बर्फ बारी का लुफ्त
उठाते
नव वर्ष
का आनंद लेंगे |
इस साल सो कर
नए साल में जागेंगे
नया साल इस बार कुछ
बड़े बदलाव लेकर आएगा |
आशा तो यही है बड़े
परिवर्तन से
देश में अमन चैन
होगा
उन्नति की ओर हो अग्रसर
आगे कदम बढ़ाएगा |
आशा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)