होता नहीं अच्छा
गरीब की हाय लेना
उसकी बद्दुआ लेना
उसकी हर आह
तुम्हारा चैन ले जाएगी
दिल दहला जाएगी
जिसकी कीमत
बहुत कुछ खो कर
चुकाना होगी |
हर आँसू तुम्हे
भीतर तक हिला जाएगा
चेहरे से जब नकाब उतरेगा
असली चेहरा सबके समक्ष होगा |
पर हर ओर तबाही
मच जाएगी
उसके रँग लाते ही
तुम्हारी जड़ें हिल जाएँगी |
झूट का सहारा ले
आसमान छूने का भरम
धुल धूसरित हों जाएगा
सब को असली रूप नज़र आएगा |
मत भूलो
कभी तुम भी गरीब थे
उनका पैसा लूट जो हों आज
कई घर उजाड़ आए हों |
जब आँसू ओर आहों का सैलाब
लावा बन जाएगा
तुम्हे कहीं का ना छोड़ेगा
समूल नष्ट कर जाएगा |
आशा
गरीब की हाय लेना
उसकी बद्दुआ लेना
उसकी हर आह
तुम्हारा चैन ले जाएगी
दिल दहला जाएगी
जिसकी कीमत
बहुत कुछ खो कर
चुकाना होगी |
हर आँसू तुम्हे
भीतर तक हिला जाएगा
चेहरे से जब नकाब उतरेगा
असली चेहरा सबके समक्ष होगा |
पर हर ओर तबाही
मच जाएगी
उसके रँग लाते ही
तुम्हारी जड़ें हिल जाएँगी |
झूट का सहारा ले
आसमान छूने का भरम
धुल धूसरित हों जाएगा
सब को असली रूप नज़र आएगा |
मत भूलो
कभी तुम भी गरीब थे
उनका पैसा लूट जो हों आज
कई घर उजाड़ आए हों |
जब आँसू ओर आहों का सैलाब
लावा बन जाएगा
तुम्हे कहीं का ना छोड़ेगा
समूल नष्ट कर जाएगा |
आशा
आदरणीय आशा माँ
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
सार्थक सन्देश देती अच्छी रचना
कटु यथार्थ की व्याख्या करती एक सारगर्भित रचना ! बहुत सुन्दर !
जवाब देंहटाएंaasha ji aapki rachnaaon mein ek satya hai
जवाब देंहटाएंमत भूलो
जवाब देंहटाएंकभी तुम भी गरीब थे
उनका पैसा लूट जो हों आज
कई घर उजाड़ आए हों |
लेकिन कटु सत्य यह है कि पैसा आने के बाद कोई भी अपने पुराने दिन याद नहीं रखता..बहुत सार्थक रचना.
Ek shaher ke banane me,
जवाब देंहटाएंKitne gaon ujde honge !! ... Vigyan vrat
Indian Sushant
'गरीब को मत सताईए जाकी मोटी हाय...।'
जवाब देंहटाएंजीवन के कडवे सच को उजागर करती रचना।
सार्थक संदेश देती हुई कविता
जवाब देंहटाएंआभार
सार्थक रचना
जवाब देंहटाएंek sach
जवाब देंहटाएंsunder rachna
aapka abhaar
मत भूलो
जवाब देंहटाएंकभी तुम भी गरीब थे
उनका पैसा लूट जो हों आज
कई घर उजाड़ आए हों |
जब आँसू ओर आहों का सैलाब
लावा बन जाएगा
तुम्हे कहीं का ना छोड़ेगा
समूल नष्ट कर जाएगा |
--
बहुत ही सार्थक फटकार लगाती हुई सुन्दर रचना!
आप सब की आभारी हूँ क्यूँ की आपके प्रोत्साहन से बल मिलता है और अधिक लिखने को |
जवाब देंहटाएंआशा
इस रचना के माध्यम से आपने सही संदेश दिया है !!
जवाब देंहटाएं