25 दिसंबर, 2011

सांता क्लाज


हे सांता हो तुम कौन
कहाँ से आए
बच्चों से तुम्हारा कैसा नाता
वे पूरे वर्ष राह देखते
मिलने को उत्सुक रहते |
क्या नया उपहार लाये
झोली में झांकना चाहते
बहुत प्रेम उनसे करते हो
वर्ष में बस एक ही बार
आने का सबब क्यूं न बताते |
बहुत कुछ दिया तुमने
प्यार दुलार और उपहार
सभी कुछ ला दिया तुमने
सन्देश प्रेम का दिया तुमंने |
तभी तो हर वर्ष तुम्हारा
इन्तजार सभी करते हैं
आवाज चर्च की घंटी की सुन
खुशी से झूम उठते हैं |
हैप्पी क्रिसमस ,मैरी क्रिसमस
बोल गले मिलते हैं
तुम्हारे आगमन की खुशी में
गाते नाचते झूमते झामते
केक काट खाते मिल बाँट
मन से जश्न खूब मनाते |
आशा





7 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर लिखा है आपने,आशा जी.
    आभार.

    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.
    'हनुमान लीला भाग-२' पर आपका
    स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर प्रस्‍तुति।
    क्रिसमस की बधाई.....

    जवाब देंहटाएं
  4. मैरी क्रिसमस
    आपको नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ ...

    जवाब देंहटाएं
  5. सांता क्लॉज़ का नाम ही मन में अद्भुत उल्लास एवं उत्साह का संचार करता है ! बहुत सुन्दर रचना रची है आज ! क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: