21 फ़रवरी, 2021

चंचल चपला हिरणी जैसी

 


कभी चंचल चपल हिरनी जैसी

दौड़ती फिरती थी  बागानों में

अब उसे  देख  मन में  ईर्षा होती

क्यूँ न मैं ऐसी रही अब |

इतनी जीवन्त न हो पाई

बिस्तर पर पड़े पड़े मैंने

लम्बा  समय काट दिया है 

अब घबराहट होने लगती है |

और कितना समय रहा शेष

कैसे जान पाऊँ कोई मुझे बताए

क्या बीता समय लौट कर आएगा

मुझमें साहस का संचार होगा |

फिर से कब आत्म विश्वास जागेगा

पर शायद यह मेरी कल्पना है

कभी सच न हो पाएगी

जिन्दगी यूं ही गुजर जाएगी |

आशा  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

13 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 22 फरवरी 2021 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. आत्मविश्वास और साहस की अनुभूति विचारों में होती है अपनी इच्छाशक्ति में होती है शरीर के किसी अंग विशेष में नहीं ! जब तक आत्मविश्वास है मनुष्य कोई भी जंग जीत सकता है ! निराशावादी रचना !

    जवाब देंहटाएं
  3. सुप्रभात
    साधना टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  4. वक़्त के साथ शरीर की ऊर्जा का क्षय होता है । फिर भी जिजीविषा स्फूर्ति प्रदान करती है । आपके स्वास्थ्य की कामना ।

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: