१-उसने सोचा
क्या करना ठीक था 
असफल क्यों 
२-गर्मीं आगई 
हाहाकार मचता 
तपती धूप
३-कोरा  कागज़
स्याही ख़त्म हो गई 
कैसे लिखूंगा
४-स्वप्न अपना 
किसको सुनाऊँगा 
कोई न मेरा
५-तलाश ख़त्म 
पानी जमा हुआ है 
सरोबर में  
६-जल ही जल 
चहु ओर दीखता 
ये हुआ कैसे 
७-सूरज तपा 
बेहद गर्मीं हुई 
बेकरार हूँ
आशा
.jpg)
उम्दा हाइकु !
जवाब देंहटाएंसुप्रभात
जवाब देंहटाएंधन्यवाद साधना टिप्पणी के लिए |