भावनाएं हो तरंगित
लेती हिलोरें मन में
जल में उठती लहरों सी
होती तरंगित दौनों ओर
सामान रूप से
जब होती आंदोलित
बांधती उन्हें
अगाध प्रेम के बंधन में
छोड़ती अमित छाप
अग्रसर होते जीवन में
यही है जज्बा प्यार का
बंधन होता इतना प्रगाढ़
कोई प्रलोभन
कोई आकर्षण
या यत्न इसे डिगाने के
बंधन तोड़ नहीं पाते
सभी विफल हो जाते
सरल नहीं इसे भुलाना
छिप जाता है
अंतस के किसी कौनेमें
हो यदि अलगाव
उससे उत्पन्न वेदना
असहनीय होती
मन में कसक पैदा करती
यही बेचैनी यही कसक
सदैव ही बनी रहती
कहानी प्यार की
अधूरी ही रह जाती |
आशा