24 सितंबर, 2012
22 सितंबर, 2012
19 सितंबर, 2012
शिकायत
है मुझे शिकायत तुमसे
दर्शक दीर्घा में
बैठे
आनंद उठाते अभिनय का
सुख देख खुश होते
दुःख से अधिक ही
द्रवित हो जाते
जब तब जल बरसाते
अश्रु पूरित नेत्रों से
आपसी रस्साकशी देख
उछलते अपनी सीट से
फिर वहीँ शांत हो
बैठ जाते
जो भी प्रतिक्रिया होती
अपने तक ही सीमित
रखते
मूक दर्शक बने रहते
अरे नियंता जग के
यह कैसा अन्याय
तुम्हारा
तुम अपनी रची सृष्टि
के
कलाकारों को देखते
तो हो
पर समस्याओं से उनकी
सदा दूर रहते
उन्हें सुलझाना नहीं
चाहते
बस मूक दर्शक ही बने
रहते |
क्या उनका आर्तनाद
नहीं सुनते
,या जानबूझ कर अनसुनी करते
या मूक बधिर हो गए हो
क्या तुम तक नहीं पहुंचता
कोइ समाचार उनका
हो निष्प्रह सम्वेदना
विहीन
क्यूँ नहीं बनते सहारा
उनका |
आशा
17 सितंबर, 2012
सिद्धि विनायक (गणेश चतुर्थी )
बहुत पुरानी बात है |राजा हरिश्चंद्र के राज्य में एक ब्राह्मण रहता था |उसका नाम ॠश्य शर्मा था |उसके एक पुत्र हुआ पर वह उसको खिला भी न सका और अकाल मृत्यु को प्राप्त होगया |
अब बच्चे के लालनपालन की जिम्मेदारी उसकी पत्नी पर आ गयी |वह आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थी और भिक्षा मांगकर अपना औरअपने बच्चे का भरण पोषण करती थी |
वह रोज गोबर से बनी गणपति की प्रतिमा का पूजन करती थी और बहुत श्रद्धा रखती थी |एक दिन बच्चे ने उस प्रतिमा को खिलोना समझ कर अपने गले में लटका लिया और खेलता खेलता बाहर निकल गया |
एक कुटिल कुम्हार की बहुत दिनों से उस पर नजर थी |उसने बच्चे को पकड़ कर जलते हुए आवा में डाल दिया |इधर माता का पुत्र वियोग में बुरा हाल था |वह गणपति का पूजन कर विलाप करने लगी और पुत्र की रक्षा के लिए प्रार्थना करने लगी |
दूसरे दिन जब कुम्हार ने आवा खोला तब उसने बच्चे को घुटने घुटने पानी में खेलते हुए पाया |कुम्हार को बहुत मानसिक ग्लानि हुई |उसे अपनी गलती का अहसास हो गया था |वह रोता रोता राजा के पास पहुंचा और अपने गुनाह को कबूल किया |
वह बोला ,"राजन मुझे कुछ मिट्टी के बर्तन जल्दी से पकाने थे आवा जलने का नाम न लेता था |एक तांत्रिक ने बताया कि यदि किसी बच्चे की बलि गुप्त रूप से चढ़ाओगे तो तुम्हारी समस्या का निदान हो जाएगा |तभी से बालक तलाश रहा था और विधवा के इस बच्चे को आवा में ड़ाल दिया था "|पर जब सुबह बालक को आवा में खेलते देखा तो भय के मारे यहाँ आ गया "|
राजा बहुत न्याय प्रिय था उसने अपने आमात्य को भेज कर सारी सत्यता की जानकारी प्राप्त की और ब्राह्मणी को बुला कर बच्चा उसे सौंप दिया |पर वह आश्चर्य चकित था कि बालक जलने की जगह पानी में कैसे खेल रहा था |बच्चे की माँ से प्रश्न किया कि क्या कोई जादू टोना किया था जो बालक पर आंच तक नहीं आई |
अपने बच्चे को पा कर ब्राह्मणी बहुत प्रसन्न थी और राजा को बहुत बहुत आशीष देते हुए बोली "हे राजन मैंने कोई जादू नहीं किया बस रोज विघ्न हरता सिद्धि विनायक की सच्चे मन से पूजा करती हूँ और चतुर्थी का व्रत रखती हूँ |शायद उसी का फल आज मुझे मिला है "
राजा बहुत अभिभूत हुआ और ब्राह्मणी से कहां ,"तुम बहुत पुण्यात्मा और धन्य हो तुमने हमें सही राह दिखाई है अब मैं और मेरी प्रजा भी सिद्धि विनायक समस्त विघ्न के हरता का विधिवत पूजन अर्चन करेंगे "
तभी से गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है | यह समस्त सिद्धि देने वाला व्रत है |
आशा
अब बच्चे के लालनपालन की जिम्मेदारी उसकी पत्नी पर आ गयी |वह आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थी और भिक्षा मांगकर अपना औरअपने बच्चे का भरण पोषण करती थी |
वह रोज गोबर से बनी गणपति की प्रतिमा का पूजन करती थी और बहुत श्रद्धा रखती थी |एक दिन बच्चे ने उस प्रतिमा को खिलोना समझ कर अपने गले में लटका लिया और खेलता खेलता बाहर निकल गया |
एक कुटिल कुम्हार की बहुत दिनों से उस पर नजर थी |उसने बच्चे को पकड़ कर जलते हुए आवा में डाल दिया |इधर माता का पुत्र वियोग में बुरा हाल था |वह गणपति का पूजन कर विलाप करने लगी और पुत्र की रक्षा के लिए प्रार्थना करने लगी |
दूसरे दिन जब कुम्हार ने आवा खोला तब उसने बच्चे को घुटने घुटने पानी में खेलते हुए पाया |कुम्हार को बहुत मानसिक ग्लानि हुई |उसे अपनी गलती का अहसास हो गया था |वह रोता रोता राजा के पास पहुंचा और अपने गुनाह को कबूल किया |
वह बोला ,"राजन मुझे कुछ मिट्टी के बर्तन जल्दी से पकाने थे आवा जलने का नाम न लेता था |एक तांत्रिक ने बताया कि यदि किसी बच्चे की बलि गुप्त रूप से चढ़ाओगे तो तुम्हारी समस्या का निदान हो जाएगा |तभी से बालक तलाश रहा था और विधवा के इस बच्चे को आवा में ड़ाल दिया था "|पर जब सुबह बालक को आवा में खेलते देखा तो भय के मारे यहाँ आ गया "|
राजा बहुत न्याय प्रिय था उसने अपने आमात्य को भेज कर सारी सत्यता की जानकारी प्राप्त की और ब्राह्मणी को बुला कर बच्चा उसे सौंप दिया |पर वह आश्चर्य चकित था कि बालक जलने की जगह पानी में कैसे खेल रहा था |बच्चे की माँ से प्रश्न किया कि क्या कोई जादू टोना किया था जो बालक पर आंच तक नहीं आई |
अपने बच्चे को पा कर ब्राह्मणी बहुत प्रसन्न थी और राजा को बहुत बहुत आशीष देते हुए बोली "हे राजन मैंने कोई जादू नहीं किया बस रोज विघ्न हरता सिद्धि विनायक की सच्चे मन से पूजा करती हूँ और चतुर्थी का व्रत रखती हूँ |शायद उसी का फल आज मुझे मिला है "
राजा बहुत अभिभूत हुआ और ब्राह्मणी से कहां ,"तुम बहुत पुण्यात्मा और धन्य हो तुमने हमें सही राह दिखाई है अब मैं और मेरी प्रजा भी सिद्धि विनायक समस्त विघ्न के हरता का विधिवत पूजन अर्चन करेंगे "
तभी से गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है | यह समस्त सिद्धि देने वाला व्रत है |
आशा
14 सितंबर, 2012
व्यथित
-धधकती आग ढहते मकान
कम्पित होती पृथ्वी
कर जाती विचलित
मचता हाहाकार
जल मग्न गाँव डूबते धरबार
हिला जाते सारा मनोबल
सत्य असत्य की खींचातानी
लगने लगती बेमानी
करती भ्रमित झझकोरती
क्षणभंगुर जीवन की व्यथा
छल छिद्र में लिप्त खोजता अस्तित्व
हुतात्मा सा जीता इंसान
कई विचार मन में उठते
आसपास जालक बुनते
मन में होती उथलपुथल
हूँ संवेदनशील जो
देखती
उसी में खोजती रह जाती हल
विचारों की श्रंखला रुकती नहीं
कहीं विराम नहीं लगता
हैं सब नश्वर फिर भी
मन विचलित होता जाता
जाने क्यूं व्यथित होता |
आशा
13 सितंबर, 2012
11 सितंबर, 2012
हो कौन ?
हो कौन ?कहाँ से आए
?
मकसद क्या यहाँ आने
का ?
इधर उधर की ताका
झांकी
निरुद्देश्य नहीं
लगती
चिलमन की ओट से जो
चाँद देखा
क्या उसे खोज रहे हो
?
उससे मिलने की चाह
में
या ऐसे ही धूम रहे हो |
कारण कौशल से छिपाया
मुखौटा चहरे पर
लगाया
पर आँखें उसे ही
खोजतीं
जिसे रिझाने आए हो |
यदि थोड़ी भी सच्चाई
होती
लोगों से आँखें नहीं
चुराते
प्रश्नों से बचना न
चाहते
झूठ का अभेद्य कवज
अपने साथ नहीं ढोते
|
चेहरा तो छिपा लिया
तुमने
पर आँखों का क्या
करोगे
अक्स सच्चाई का
उनसे स्पष्ट झांकता |
सब से छिपाया नहीं
बताया
अपने मन के भावों को
कैसे छिपा पाओगे
प्रेम के आवेग को
गवाह हैं आँखें
तुम्हारी
उजागर होते भावों की |
आशा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)