तरह तरह के फूल खिले
लोक लुभावन वादों के
बनावटी इरादों के
झरझर झरे टप टप टपके
बिखरे देश के कौने कौने में
पर एक भी न छू पाया
परमात्मा के चरणों को
रहे दूर क्यूं कि
थे वे कागज़ के फूल
सत्यता उनमें ज़रा भी न थी
केवल वादे थे नेक इरादे न थे
आम आदमी ठगा गया
जालक में फसता गया
उन दिखावटी वादों के
हाथ उसके कुछ भी न आया
अनैतिक इरादों की
चुभन के अलावा
हारा सा ठगा सा
हो हताश देखता रह गया
भविष्य की तस्वीर को |
आशा