तेरी हर आहट पर
अब नहीं चौंकती
कोरोना डरा नहीं मुझको
मैं हूँ क्या तू नहीं जानता|
मुझे सभी युक्तियाँ
मालूम हो
गई हैं
तुझसे छुटकारा पाने की
मैंने भी कच्ची गोलिया
नहीं खेली हैं
जो तुझसे भयभीत रहूँ|
मास्क पहन कर रखती हूँ
आते जाते करती हूँ
हस्त प्रक्षालन
व्यर्थ बाहर नहीं घूमती
सभी को सेनेटाईज करती हूँ|
सावधानियां पूरी बरतती हूँ
लोगों से उचित
दूरी रख कर
दूकान पर पग धरती हूँ|
घर से तभी निकलती हूँ
जब हो अति आवश्यक
अनावश्यक सामान
एकत्र नहीं करती|
भूखों का भी
ख्याल रहता मुझे
अन्न दान में योगदान
कभी कभी करती हूँ|
नहीं हूँ इतनी सक्षम कि
आर्थिक मदद कर पाऊँ
पर मन संकुचित नहीं
फिर भी जरूरत पड़ने पर
इनकार नहीं करती|
यथा संभव सहायता
ही रहता उद्देश्य मेरा
ए कोरोना भाग जा
मेरे देश को मुक्ति दिला |
इतना सताया है बहुत हुआ
अब और नहीं
तेरा नामोनिशान
भी मिट जाएगा
दुनिया के परदे से|
कोई नामलेवा भी
न रहेगा तेरा
ओ कोरोना दुश्मन देश के
तुझे अब अलबिदा
|
आशा