ना किया अलगाव ही
सब से समता का भाव रखा
पर सुनी सब की करी मन की |
कभी सोचा न था लोग
कहेंगे कटू भाषी मुझे
मन को बड़ा झटका लगा
मैंने आत्म मंथन किया |
सोचा विचारा कहाँ कमीं
रही स्वभाव में मेरे
कोई सही उत्तर न मिल पाया |
जिसदिन मन मेरा रहा शांत
फिर से उसी प्रश्न ने दिया झटका मुझे
फिर सोचा शायद मुझमें ही
कहीं कमीं थी तभी मुझसे
किसी को लगाव न रहा मुझसे |
किसीने कहा मगरूर मुझे
किसी ने कहा बहुत सर उठाया है
पर किसी ने न समझाना चाह
मझ से शिकायत है क्या ?
उस प्रश्न का उत्तर
न किसी ने सुझाया मुझे
मैं किससे सलाल लूं या
किस से शिकायत करूं |
प्रश्न बार बार मुझे उलझाए रहा
पर कोई हल न निकला
नाही कोई मेरी मदद करता न कभी आएगा मुझे समझाने |
आशा सक्सेना
+