१-दो कबूतर
बैठे एक डालपे
गुटर गूं की
-दाना खा रहे
मिल बांट कर प्यार से
खुश हो कर
- प्यार ही प्यार
फैला आसमान में
मीठी बोली है
उड़ान भरी
कबूतर सामान
नही आराम
-है मेहनती
किसी से कम नहीं
अलग दिखे
संदेश देता
अपनी ही प्रिया को
पत्र दे कर
कबूतर है
साथ में कोई नहीं
पत्र वाहक
अनुशासन
कबूतर सामान
-दो कबूतर
बैठे एक डालपे
गुटर गूं की
-दाना खा रहे
मिल बांट कर प्यार से
खुश हो कर
- प्यार ही प्यार
फैला आसमान में
मीठी बोली है
उड़ान भरी
कबूतर सामान
नही आराम
-है मेहनती
किसी से कम नहीं
अलग दिखे
संदेश देता
अपनी ही प्रिया को
पत्र दे कर
कबूतर है
साथ में कोई नहीं
पत्र वाहक
अनुशासन
कबूतर सामान
नही आराम
-है मेहनती
किसी से कम नहीं
अलग दिखे
-संदेश देता
अपनी ही प्रिया
को
पत्र दे कर
-कबूतर है
साथ में कोई नहीं
पत्र
वाहक
अनुशासन
सिखा रहा किससे
कहाँ जाकर
१-दो कबूतर
बैठे एक डालपे
गुटर गूं की
-दाना खा रहे
मिल बांट कर प्यार से
खुश हो कर
- प्यार ही प्यार
फैला आसमान में
मीठी बोली है
उड़ान भरी
कबूतर सामान
नही आराम
-है मेहनती
किसी से कम नहीं
अलग दिखे
संदेश देता
अपनी ही प्रिया को
पत्र दे कर
कबूतर है
साथ में कोई नहीं
पत्र वाहक
अनुशासन
कबूतर सामान
आशा सक्सेना