अपने आप में सिमटना
अंतर्मुखी होना
अब क्यूं खलता है
क्या यह कोई कमीं है
पहले कहा जाता था
मुखर होना शोभा नहीं देता
चेहरे का नूर हर लेता
धीरे चलो धीरे बोलो
लड़कियों के ढंग सीखो
बहुत कठिन था
अपने में परिवर्तन करना
तब अनवरत प्रयास किये
अपना अस्तित्व ही मिटा दिया
नियमों पर खरा उतरने में
अब तसवीर बदल गयी है
कहा जाता है
कभी घर से तो निकलो
मिलो जुलो सर्कल बनाओ
पर उलझ कर रह गयी है
दो तरह के नियमों में
पहले थी बाली उमर
खुद को बदलना संभव हुआ
पर अब अपना है सोच
जीने का एक तरीका है
कैसे परिवर्तन हो
समझ नहीं पाती
सोचते सोचते
अधिक ही थक जाती है
कोइ हल नजर नहीं आता |
आशा