सोच के चोराहे पर खड़ा है
विचारों में डूबा हुआ सा
खल रहा अकेलापन उसे
दुविधा में है कहाँ खोजे उसे
जो कदम से कदम
मिला कर चले
केवल सात कदम चल कर
साथ निभाने का वादा
लगता बड़ा सरल
होता उतना ही जटिल
नहीं सब के बस का
उस राह पर चलना
हमराही की खोज है
उतनी ही कठिन
जज्बातों में बह कर
झूठे वादे करना
कदम से कदम मिला के
जो चलने में हो समर्थ
है सोचने को विवश
किस राह पर जाय ?
आज के संदर्भ में
सभी चाहते ऐसा साथी
जो कदम से कदम
मिला कर चले
दोनों का जीवन
निर्वाध गति से चले |
आशा