१-श्याम सलोना
माखन चोर हुआ
बच न पाया
२-कृष्ण के सखा
धेनुओं को चराते
रास रचाते
३- राधा की छवि
मन बाँधे रखती
बंसी की धुन
४- कदम्ब तले
मुरली सुनते हैं
गोप गोपिका
५-हरी को भजो
ध्यान केन्द्रित करो
एकाग्र मन
६- न्योता दिया है
कंस नगरी आना
मित्र उधो ने
७- राज्य अशान्त
अत्याचार बढ़ा है
निदान करो
८-प्रजा तुम्हारी
अराजकता फैली
जनता दुखी
९- कब आओगे
मनमोहन मेरे
मथुरा जी में
आशा