बहुत उदासी छाई है |
मरीजों की लंबी कतारें
दीखती अस्पतालों में
वहां भी जगह नहीं है
वे सो रहे जमीन पर |
जाने कितनी व्यस्थाएं
की है सरकार ने
फिर भी संतुष्टि नहीं
जनता जनार्दन में |
हर समय कमियाँ उसकी
गिनवाई जातीं हैं
कहाँ कमीं रह जाती है
नियम पालन करवाने में |
स्पष्ट निर्देश तक नहीं दिए जाते
केवल भय बना देने से
कुछ नहीं होता
कोई हल नहीं निकलता |
दिखा कर सारे नियम
स्पष्ट करने होते है
कहना है बहुत सरल
पर पालन उतना ही जटिल |
मन को मारना पड़ता है
कुछ नया सीखने में
लौकडाउन में घर पर रहना
लगता उम्र कैद जैसा |
आशा